सिद्धार्थनगर : गोल्हौरापुलिस नें आगामी त्यौहार को लेकर किया गया पीस कमेटी की बैठक
![](https://budhakasandesh.com/wp-content/uploads/2024/07/10-2-780x470.jpeg)
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रवणमास के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, गाँव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं आदि के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गोल्हौरा द्वारा गुरुवार को थाना स्थानीय पर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, गाँव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।
मीटिंग में आगामी त्यौहार मोहर्रम तथा श्रवणमास के सन्दर्भ में बाते की गयी और दोनो समुदाय के लोगों से बातचीत कर शान्तिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी और उच्चाधिकारी द्वारा बताये गए आदेश निर्देश से अवगत कराया गया।