गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

गौरा चौकी : रंग में पड़ा भंग होली की खुशी मातम में बदली

होली खेलने के बाद रोहित अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया नाव पलटने से डूबा, मौत

दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरा चौकी,गोंडा। खोड़ारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मन्नीजोत डिवलीडीह गांव में बुधवार को तालाब पर दोस्तों के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। मृत युवक का नाम रोहित जायसवाल है।

इस दर्दनाक घटना से गांव में होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक रोहित जायसवाल अपने 6 दोस्तों के साथ होली खेल रहा था की होली खेलते खेलते गांव के ही समीप नानह तालाब पर नहाने लगे इस दौरान मछुआरों की नाव लेकर अपने दोस्तों के साथ तालाब में घूमने लगा अचानक गहरी पानी में नाव पलट गई। जिसे नाव पर सवार सभी बच्चे डूबने लगे। उसके साथ मौजूद उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। उसके बाद उन्होंने शोरगुल मचाया तो तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला आनन-फानन में सीएचसी केंद्र बभनजोत पर ले गए जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने रोहित जयसवाल 18 वर्षीय पुत्र जग प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जिससे होली की खुशियों में डूबे गांव देखते ही देखते कोहराम मच गया। मृतक युवक के दादी मायावती के मुताबिक गांव के ही लड़के विजय कुमार, अनुज, पन, जितेंद्र के साथ दोपहर को तालाब पर नहाने गया था कि वहां पर मछुआरों की नाव को लेकर तालाब में घूमने लगा गहरे पानी में नाव पलट गई जिस यह बड़ा हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि मैं किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं चाहती हूं। इस बावत गौरा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि मुझे इस संबंध में कोई सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button