उत्तर प्रदेशबहराइच
एडीओ पंचायत का वेतन सन्दर्भ निस्तारण में शिथिलता बरतने पर डीएम बहराइच ने अग्रिम आदेशों तक किया बाधित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
जरवल /बहराइच | आई.जी.आर.एस. संदर्भ संख्या 92418000045214 दिनांक 29 अक्टूबर 2024 का सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जरवल बृजेश कुमार सिंह द्वारा नियत तिथि/निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारण/कार्यवाही न किये जाने के कारण उक्त प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हुआ है ; जिससे जनपद की रैकिंग प्रभावित हुई। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा अग्रिम आदेशों तक सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) जरवल का वेतन बाधित किया गया ।