गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

उसका बाजार : धुम्रपान एवं तंबाकू के सेवन से शरीर के प्रत्येक अंग को नुकसान- अकील अहमद प्रधानाचार्य

दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। उसका बाजार के बैरवा नानकार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यकम के अन्तर्गत तम्बाकू एवं उससे बने अन्य उत्पादों के रोकथाम हेतु बने कोटपा, 2003 प्रावधानो के छात्र एव शिक्षकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला उत्थान द्वारा तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य अकील अहमद ने बताया कि तम्बाकू एवं धुम्रपान के सेवन से शरीर के हर अंग हानि पहुचती है तम्बाकू के सेवन से न केवल मुंह का कैंसर होता है बल्की हृदय रोग मधुमेय व श्वास की अन्य बिमारियों के साथ साथ अन्य भयानक बिमारियों का शिकार होकर इंसान असमय काल के गाल में पहुचा देती हैं।

विश्वभर में बढते तम्बाकु के उपयोग एवं इससे स्वास्थ्य पर पडने वाली हानिकारक प्रभाव चिन्ता का कारण बन गया है। गर्भवती महिलाओं में धुम्रपान के सेवन से गर्भ में पल रहे शिशु के मौत की सम्भावना अधिक हो जाता है विनीत कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर के परिसर में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ संचालित है जिसमें तम्बाकू छोडने एवं बचाव हेतु जानकारी दी जाती है। वहां भी जाकर इसकी काउन्सलिंग कराया जा सकता है। तम्बाकम के सेवन से होने वाली बिमारियो पर विस्तृत रूप से बताया तथा कहा कि हमारे देश में तम्बाकू के सेवन से कैंसर के कारण 100 में से 40 लोग मरतें है। इसी क्रम में पांच सदस्यों वाली एक विद्यालय स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण कमेटी का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष प्रधनाचार्य अकील अहमद एवं अन्य चार सदस्य अतीक अहमद मोहम्मद नूरूददीन मोहम्द कलाम अफताब आलम एवं महिला उत्थान के प्रतिनीधी विनीत कुमार को बनाया गया जिसका कार्य विद्यालय परिसर में कोटपा’2003 के प्राविधानों का लागू करना एवं बनाया रखना है। इसी क्रम में छात्रों छात्राओं के साथ साथ विद्यालय परिसर में कार्यरत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाया गया कि हम न तो तम्बाकू का सेवन करेंगें और न हीं करने देंगें। इसी क्रम में विद्यालय को तम्बाकू से मुक्त बनाया गया और विद्यालय के प्रमुख स्थानों पर तम्बाकू मुक्त क्षेत्र का बैनर भी लगाया गया तथा इसी परिसर में धुम्रपान एवं तम्बाकू का सेवन बर्जित है को भी प्रदर्शितकिया गया तथा इसके सेवन पर 200 रूपये का जुर्माना लगेगा को बताया गया। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक व अन्य कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button