उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
उसका बाजार : बाढ़ का कहर: बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए गया पांच नाव और तीन स्टीमर
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। उसका क्षेत्र में बाढ़ से चारो तरफ पानी ही पानी हो गया है। चौबाहे मार्ग पर पानी आ जाने से मार्ग को बंद कर दिया गया है । बाढ़ के आने से प्रशासन द्वारा 1 स्टीमर दो नाव चौबाहे गांव में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों के लिए व्यवस्था कराया गया है। वही अजिगरा गांव के टोला ताल बगहिया में 3 नाव और 1 स्टीमर प्रशासन द्वारा लगाया गया है । बाढ़ पीड़ितों के लिए कृष्णा नगर के सभासद प्रतिनिधि द्वारा बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल भी जाना और अस्वस्त भी कराया कि जितनी भी व्यवस्थाएं रहेंगी उतना करने का प्रयास किया जाएगा। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने भी गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल जाना और कहा कि पुलिस के द्वारा मदद किया जाएगा।