बांसी : कार्ड धारकों की शिकायत सही पाए जाने पर मसिना खास के राशन की दुकान निलंबित
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी,सिद्धार्थनगर। विकास खंड मिठवल के सरकारी सस्ते राशन के दुकानदार द्वारा कार्ड धारकों को निश्चित मात्रा से कम मात्रा में राशन दिए जाने के मामले में ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी बांसी से शिकायत अगस्त माह में किया गया था। शिकायत सही पाए जाने पर कोटे की दुकान को निलम्बित कर बगल के कोटेदार से संबद्ध कर दिया गया है।
विदित हो कि 20 अगस्त 2022को ग्राम पंचायत मसिना खास के दर्जन भर से अधिक कार्डधारकों ने उपजिलाधिकारी बांसी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया। उपजिलाधिकारी बांसी प्रमोद कुमार ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच कर आख्या मांगी। आपूर्ति निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत मसिना में पहुंच कर लगभग दो दर्जन से अधिक कार्डधारकों का वयान लिया जिसमें ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने 16 फरवरी 2023 को कोटेदार सत्यभामा पत्नी विक्रम का कोटा निलंबित कर बगल के ग्राम सेमरहना की कोटेदार मती शिमला के दुकान से संबद्ध कर दिया गया है।