गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बलरामपुर: संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

दैनिक बुद्ध को संदेश
बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील तुलसीपुर में जिलाधिकारी श्रुति ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चकरोट आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दंेे। इस दौरान सरकार की महत्वाकांक्षी योजानाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पात्रों को दिये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।

संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। शिकायत लम्बित होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुये विभागीय कार्यवाही की जायेगी। संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कुल 62 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों का तीन दिवस के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, एसडीएम मंगलेष दुबे, तहसीलदार प्रमेश कुमार, सीओ कुॅवर प्रभात् सिंह, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, पीडी, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, डीआईओएस0 डा0 गोविन्द राम, बीएसए डा0 रामचन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। तहसील उतरौला में एसडीएम संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में 22 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 02 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम संतोष कुमार ओझा, तहसीलदार रामआश्रय, सीओ व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। तहसील बलरामपुर में की अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर में 53 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम राजेन्द्र बहादुर, सीओ राधारमण सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button