उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बांसी : कार के चपेट में आने से किशोर की मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। कोतवाली बांसी क्षेत्र में स्थित तेलौरा चौराहे पर कार के चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार खेसरहा थाना अंतर्गत ग्राम बरनवाल निवासी अंशुमान 13 वर्ष गांव के एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से तेलौरा बाजार में बेचे गए धान का पैसा लेने गया था।
वापस होते समय बेलौहा बाजार से बांसी की ओर जा रही कार की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने उसे खेसरहा सीएचसी पर ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।खेसरहा पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली बांसी ने कार को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया।