गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : मोहर्रम एंव कांवड़ यात्रा को लेकर अध्यक्ष नें किया सभासदों एंव सफाई नायकों के साथ बैठक

दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। आदर्शनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के अध्यक्षता में सभासद एंव सफाई नायकों की वर्षा सफाई एंव मोहर्रम,कांवड़ यात्रा पर बैठक कर व्यापक तैयारी की गयी। बैठक में वर्षा को दृष्टिगत सफाई कर्मी का वर्षा के दिन अवकाश स्थगित रहेगा। मोहर्रम हेतु झारखंडी मंदिर सरोवर की सफाई शिया कर्बला निकट संतोषी माता मंदिर की सफाई नगर के सभी इमामबाडो़ के आसपास सफाई,नगर के सभी इमाम चबूतरो ताजिया स्थलों के आसपास सफाई एवं चूने का छिड़काव,पहली से नवमी तक,पांचवीं सातवीं,नवमी जुलूस मार्गों की विशेष सफाई एवं चूने का छिड़काव, शिया जुलूस आठवीं मोहर्रम के दिन जुलूस मार्गों की विशेष सफाई एवं जीने का छिड़काव तथा प्रकाश हेतु झारखंडी मंदिर वीर विनय चौराहे पर विजय टॉकीज के पास एमपीपी इंटर कॉलेज के पास जनरेटर द्वारा प्रकाश की व्यवस्था,नगर के सभी मार्गों ताजिया स्थान के पास स्ट्रीट लाइट कहीं खराब है तो उसे ठीक करना, मुख्य मार्गों की स्ट्रीट लाइट विद्युत ना रहने पर जलकर जनरेटर द्वारा प्रकाशित कराई जाएगी।

जल व्यवस्था है नवमी की रात से दसवीं को पानी सप्लाई अनवरत जारी रहेगी,पानी के टैंकर झारखंडी मंदिर के पास एमपी पी इन्टर कॉलेज के पास,विजय टॉकीज के पास,टैंकर द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। कांवड़ यात्रा हेतु नगर के सभी शिव मंदिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था एवं चूने का छिड़काव,राप्ती नदी से संपूर्ण कांवड़ यात्रा मार्गा पर विषेश सफाई एवं चूने का छिड़काव,मुख्य तिराहे चौराहे पर पानी के टैंकर श्रद्धालुओं के लिए, राजापुर भरिया एवं झारखंडी मंदिर पानी का टैंकर खड़ा करना नगर के सभी मंदिरों पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुदृढ़ करना। उपरोक्त अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,गौरव मिश्र,सभासद सुभाष पाठक,राघवेंद्र कान सिंह मंटू,मोनू शारिब,नंदलाल तिवारी,शुभम चौधरी,संदीप मिश्रा,सानू,मनोज साहू,आनंद किशोर,सुशील साहू,सभासद प्रतिनिधि गब्बर,शिबू,आजम,मनीष तिवारी,विनोद गिरी,शमसाद,अक्षय शुक्ला,विधुत विभाग प्रभारी रामेश्वर यादव,सफाई प्रभारी अरविंद सिंह ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button