गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

बस्ती : भाजपा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत किया कार्यक्रम

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में एकत्र करने के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने उपस्थित लोगों से अभियान से जुड़ने का आवाहन करते हुये कहा कि नई दिल्ली में नये संसद भवन में निर्मित होने वाले अमृत वाटिका के लिए हर घर से पावन पवित्र मिट्टी जिस श्रद्धा भाव और सम्मान से लोग अपने अपने घर पर मिट्टी का पूजन-अर्चन कर माथे पर तिलक लगा कर अमृत कलश में मिट्टी डालकर दण्डवत प्रणाम कर रहे हैं वह भाव विभोर कर देने वाला है।

कहा कि हम सब मिलकर घर घर मिट्टी एकत्रीकरण करने में जो आत्मीय आनन्द प्राप्त हो रहा हैं और लग रहा है कि मानव जीवन पाकर हम लोग धन्य हो गये हैं क्योंकि मातृ भूमि और राष्ट्र की पूजा एक साथ करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हैं इसकी प्रशंसा शब्दों में किया जाना असम्भव है। पूर्व विधायक ने कहा कि यह कार्य पार्टी ने सौंपकर हम लोगों को मातृ व राष्ट्र भक्त होने का गौरव प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया है इसके लिए मोदी जी योगी जी और पार्टी के प्रति आभार है। यह राष्ट्र सेवा का पुनीत अवसर है। इस अवसर रामानन्द उर्फ नन्हे भैया, दिनेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अरुण भारती, अजय कुमार श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, सभासद मंजू श्रीवास्तव, सतीश सोनकर, राजन पाण्डेय, बृजेश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव, मुकेश के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button