गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर; आयोजित की गई शोक सभा

दैनिक बुद्ध को संदेश
सिद्धार्थनगर। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में शोक सभा आयोजित की गई।

बता दें विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मदन मोहन सिंह के पिता का निधन हो गया, जो कुछ दिन पूर्व से बीमार चल रहे थे। जिसमें विद्यालय परिवार की ओर से शोक सभा का आयोजन कर उनके प्रति गहरी संवेदना जताई गई। जिसमें प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी तथा आचार्य बंधुओं समेत छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button