सिद्धार्थनगर। भारत माता की आरती कर आरएसएस के स्वयंसेवक ने किया पूजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नौगढ़ नगर द्वारा भारत माता चौक पर आयोजित भारत माता पूजनोत्सव कार्यक्रम में भारत माता की आरती उतारकर मां की आराधना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रकाश ने कहा कि भारत माता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अपना देश विश्व गुरु रहा है और आगे भी रहेगा भारत माता की आरती के साथ गौरव गाथा का गान करने की जरूरत है। इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने का उद्देश्य भारत के प्रत्येक व्यक्ति ने भारत भक्ति का भाव जागृत करना है। कहा कि नगर के प्रत्येक शाखा क्षेत्र में जन जागरण अभियान के अंतर्गत होने वाले भारत माता पूजनोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोगों को राष्ट्र के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इस मौके पर सह नगर कार्यवाह अंकित त्रिपाठी, नगर प्रचारक अभय, अनिल द्विवेदी, सुरेश रैना, अनूप पाठक, आलोक, पवन, रामनरायन, सत्यम द्विवेदी, संतोष, धनंजय रस्तोगी,पतंजलि, राहुल, ऋषि यादव आदि लोग मौजूद रहे।