उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
उसका बाजार : उसका में ईओ के न रहने से हो रही परेशानी
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। कस्बा में स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर दो सप्ताह से अधिक समय से ईओ का पर रिक्त है। तत्कालीन ईओ जितेंद कुमार सिंह यादव के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद अभी तक किसी ईओ की यहाँ पर तैनाती नही हुई है।
इससे नागरिको को परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात के लिए भटकना पड़ रहा है। कस्बा के मथुरा प्रसाद जायसवाल, अभिषेक मिश्र, दीप नरायन, शिव शंकर आदि ने प्रशासन से ईओ की तैनाती की मांग की है।