सोनभद्र: राजकीय आश्रम पद्धति के छात्रों ने किया तहसील पर प्रदर्शन
फोटो 25
दैनिक बुद्ध का संदेश
घोरावल/सोनभद्र। जिले की घोरावल तहसील मुख्यालय के पास समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं० दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल के छात्रों ने वृहस्पतिवार को सुबह तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि पठन पाठन ठीक से नहीं किया जाता है।न ही समय से अध्यापक अपनी घंटी लेते हैं, न हीं मनोयोग से पढ़ाते हैं। कुछ लोग तो नियमित स्कूल भी नहीं आते।
भोजन व नाश्ता पर भी छात्रों ने सवाल उठाते हुए कहा कि निर्धारित मीनू व मानक के अनुसार कभी भी नाश्ता व भोजन नहीं दिया जाता है। इसमें भारी वित्तीय अनियमितता की जाती है। कुछ छात्रों को भोजन की थाली भी नहीं मिली है,वह घर से थाली लाकर भोजन नाश्ता करते हैं। शौचालय में साफ सफाई ब्यवस्था भी समय पर ठीक से नहीं किया जाता है। जिससे गंदगी रहती है। आवासीय विद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए भी सभी बच्चों को चौकी मुहैया नहीं कराई गई है। जिससे कुछ छात्र जमीन पर सोने को बाध्य है। इस प्रकार छात्रों ने पठन पाठन, स्वास्थ्य, साफ सफाई, भोजन नाश्ता, विश्राम, कापी किताब, आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं में अनियमितता की बात बताई गई। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह, कोतवाल गोपाल व समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र ने मौके पर आकर छात्रों की समस्या सुनी। छात्रों द्वारा उपरोक्त समस्या को नोट किया गया, और सुधार करने व देखरेख के उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। एस डी एम ने विद्यालय पर जाकर स्वयं नीरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सैकड़ों छात्रों ने आयोजन में भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पीएसी बल तैनात कर दिया। लेकिन मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शांति पूर्ण तरीके से मामले को हल कर लिया गया।