गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : किसानों को खाद न मिलने को लेकर दिया शिकायती पत्र

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। किसानों को खाद न मिलने के संबंध में सहकारी समिति गौरा अलीदापुर तहसील शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले मोहित मिश्रा पुत्र विजय शंकर मिश्रा वार्ड नंबर 8 टोला ने शिकायती पत्र देते हुये आरोप लगाया गया की सहकारी समिति गौरा अलीदापुर सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी जितेंद्र प्रसाद के द्वारा ग्रामीणों को खाद नहीं दिया जाता इनके द्वारा पूछे जाने पर बताया जाता है।

की खाद अभी नहीं आया जबकी 7 किलोमीटर के दूरी के लोगों व नेपाल बॉर्डर से सटे लोगो को मालूम हो जाता है और आस पास के लोगो को नहीं मालूम हो पाता है की कब खाद अति है आरोप लगाते हुये कहा की रात में खाद का के वितरण किया जाता है जबकि आसपास के लोगों को खाद ब्लैक में लेना पड़ता है 400 से 500 प्रति बोरी के हिसाब से खाद बांटा जा रहा है आसपास के लोगों को बताते हैं खाद भी नहीं आई इसकी जॉच जरूरी है। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक का ट्रांसफर कर नए केंद्र व्यवस्थापक की गठन की जाए।

Related Articles

Back to top button