गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

अनपरा मे अखिल भारतीय कबि सम्मेलन का हुआ आयोजन, सोनभद्र

हिंदी विकास समिति अनपरा ने आयोजित कराया भव्य काव्य निशा , हिंदी विकास समिति अनपरा के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन अनपरा तापीय परियोजना प्रेक्षागृह में किया गया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध कवियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से आए हुए उपस्थित सैकड़ों श्रोताओं का मन मोह लिया। इस दौरान मध्य रात्रि तक तालियों की गड़गड़ाहट और वाह-वाह के कहकहे से पूरा प्रेक्षागृह गुंजायमान रहा। कई कवियों ने जहां अपने व्यंग और हास्य से श्रोताओं को गुदगुदा कर लोटने पर मजबूर कर दिया, वही कुछ कवियों ने देशभक्ति की अलख जगाई और प्रेम रस की चासनी में भी स्रोताओ को गोता लगवाया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्यकार एवं स्वतंत्र पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी ने ने किया। उन्होंने पूरे आयोजन को बहुत ही शानदार बताते हुए कवियों का आभार जताया। नोएडा से आई हुई कवित्री प्रियंका राय ने मां सरस्वती की वंदना शारदे शारदे अपनी वाणी से हमें तार दे के माध्यम से काव्य निशा का शुभारंभ किया। छतरपुर मध्य प्रदेश से आए ओज कवि अभिराम पाठक ने बड़ा सीमा पार आतंकवादी हमारे देश को बुरी नजर से देखता है लेकिन देश में पाकिस्तान जिंदाबाद लगाने वाले उससे भी बड़े आतंकवादी है, दोनों की सजा एक होनी चाहिए, भगत सिंह को कविता के माध्यम से उन्होंने सुनाकर लोगों में रोमांच पैदा कर दिया। कुछ नया ढंग हो हो, कुछ नई बात हो, जो हुआ ना कभी आज की रात हो.... कविता पढ़कर काव्य निशा की गरिमा में चार चांद लगा दिया कवि दिनेश देसी घी ने। पूरा पंडाल उनके एक-एक मुक्तक पर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। डीएफओ मनमोहन मिश्रा ने अपनी गायकी से यथार्थ को परिलक्षित करते हुए खूब वाहवाही लूटी,वहीं अंतरराष्ट्रीय लाफ्टर प्रताप फौजदार ने आते ही लोगों को गुदगुदाना शुरू कर दिया आलम यह रहा कि आधे घंटे तक के काव्य पाठ में लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए। छत्तीसगढ़ से आए हुए बंसी बेधड़क ने भी अपने चुटकुलों से वाहवाही लूटी। सोनी मिश्रा ने शृंगार रस में उपस्थित स्रोताओ को डूबने के लिए मजबूर कर दिया।उन्होंने सच्चे प्रेम और प्रेमी की महत्ता को इंगित करते हुए कविता सुनाया अंत में अंतरराष्ट्रीय व्यंग्यकार सुरेश अवस्थी ने अपने काव्य पाठ से लोगो का तृतीय नेत्र खोल दिया और यथार्थ से रूबरू कराया। कवि सम्मेलन का शानदार तरीके से संचालन राष्ट्रीय कवि कमलेश राजहंस ने किया। मुख्य अतिथि सीजीएम आरसी श्रीवास्तव के अलावा अन्य अतिथियों राधेमोहन, जेपी कटियार, आरके अग्रवाल, अजय कटियार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उक्त अवसर पर के सी जैन आर डी सिंह प्रदीप राय प्रभाशंकर मिश्रा समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button