गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धार्मिक रीति रिवाज से 123 जोड़ों का विवाह संपन्न

कर्सर.................विधायक ने नवदंपतियों को खुशहाल दांपत्य जीवन का दिया आशीर्वाद

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद बलरामपुर में जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में विकास खण्ड परिसर श्रीदत्तगंज में 63 जोड़ों तथा विकास खण्ड परिसर हर्रैया सतघरवा में 60 जोड़ो कुल 123 जोड़ो का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 27 जोड़ो एवं अन्य वर्ग के 96 जोड़ो सम्मिलित रहे।

विकास खण्ड परिसर श्रीदत्तगंज में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पल्टूराम विधायक सदर बलरामपुर, विकास खण्ड परिसर हर्रैया सतघरवा में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ल विधायक तुलसीपुर, एवं समस्त ब्लांक प्रमुख, समस्त चेयरमैन नगर पालिका-नगर पंचायत, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल एवं धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित सभी अतिथियों ने नव-दम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करने वाले जोड़ों के बैंक अकाउंट में 35 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण एवं 10 हजार रुपए का सामान दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button