बाराबंकी : आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने की खुशी में मनाया गया जश्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। गुजरात विधानसभा चुनाव में के बाद अब आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला इसी खुशी में बाराबंकी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया बाराबंकी में धनोखर पर स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल नगाड़े पर खूब झूमे अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा आज पार्टी के लिए बहुत ही खुशी का दिन है महज 10 वर्षों में पार्टी ने 2 राज्यों में सरकार बनाई और अब उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है!आम आदमी पार्टी जिन्दाबाद, केजरीवाल केजरीवाल के नारे कार्यकर्ता लगातार लगा रहे थे।
दरअसल किसी भी दल को चार राज्यों में कुल मतदान का 6 परसेंट वोट मिलने पर उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है दिल्ली व पंजाब में पार्टी की सरकार है और गोवा में दो विधायक है गुजरात में करीब 13 परसेंट मत मिले हैं जिला अध्यक्ष ने कहा अब पूरे देश में शिक्षा और स्वास्थ्य को मुद्दा बनाया जाएगा। इस मौके पर जुगराज सिंह नफील खान, प्रणीत मौर्या, मुकेश, पंकज वर्मा, प्रदीप सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।