उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : अधिवक्ता आपदा राहत समिति का चुनाव 9 को
कर्सर..............विभिन्न पदों के लिए दावेदारों ने किया नामांकन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। अधिवक्ता आपदा राहत समिति बलरामपुर के त्रिवर्षीय चुनाव में संयोजक, सयुक्त सचिव व ऑडिटर पद पर सोमवार को नामांकन हुआ। समिति का चुनाव नौ दिसंबर को संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी हरिराम पांडे ने बताया कि संयोजक पद के लिए संजय कुमार पांडे, दुर्गेंद्र कुमार पाठक व शशांक कुमार त्रिपाठी ने नामांकन किया। वही संयुक्त सचिव पद पर रामबली मिश्र व जनार्दन प्रसाद दुबे ने पर्चा दाखिल किया।
वही ऑडिटर तीन पदों के लिए कमलेश कुमार जयसवाल, बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी, रमन कुमार सिंह व भानु श्रीवास्तव ने नामांकन किया। पांडे ने बताया कि छह दिसंबर को पर्चा जांच वह नाम वापसी है। जिसके पश्चात यह सुनिश्चित होगा कि किन पदों पर नौ दिसंबर को चुनाव होगा। उन्होंने बताया की 490 अधिवक्ता मतदाता है।