आदमखोर भेड़ियों का हमला लगातार महसी तहसील क्षेत्र में जारी
भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें लगातार ड्रोन कैमरे से कर रही निगरानी
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। विगत दो दिनों से आदमखोर भेड़िया का हमला लगातार महसी तहसील क्षेत्र में चल रहा है। भेड़िए को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कर रही हैं और गस्त भी लगा रहे हैं लेकिन बचा हुआ एक भेड़िया पकड़ में नहीं आ रहा है। बुधवार की रात खैरीघाट इलाके में फिर से आदमखोर भेड़िये ने एक महिला पर हमला करके उसे घायल कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो भेड़िया भाग गया तुरंत ही महिला को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे बहराइच मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार खैरीघाट के रायपुर कोरियन टेपरा गांव में लगभग 50 वर्षीय पुष्पा देवी परिवार के साथ रहती हैं बीती रात घर के बरामदे में सो रहीं थीं इस दौरान रात करीब 12 बजे आदमखोर भेड़िया दबे पांव घर में घुसकर महिला की गर्दन को जबड़े में दबा लिया इसके बाद चारपाई से घसीटकर ले जाने की कोशिश करने लगा. महिला की चीख सुनकर परिवार के लोगों की नींद खुल गई परिवार वाले तुंरत मौके पर पहुंचे त्योंही भेड़िया भाग गया। परिवार के लोग पुष्पा देवी को स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से हालत चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। भेड़िए का लगातार हमले बीते दो दिनों से होने पर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं और अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।