गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : नरेंद्र कुमार वर्मा आवेदन दावेदारी पेश करने के बाद पहुंचे आपने जनता के बीच किया जनसंपर्क तेज

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के निवर्त्तमान जिला अध्यक्ष अधिवक्तता सभा बाराबंकी ने नरेंद्र वर्मा को समाजवादी पार्टी से चेयरमैन नगरपालिका बाराबंकी पद हेतु लड़ाने का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सहित प्रदेश व जिला अध्यक्ष को लिख कर किया संस्तुति। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति ओम निवर्तमान जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अधिवक्तता सभा ने नरेंद्र वर्मा पर भरोसा जताया है कि बाराबंकी में भाजपा को यदि हराना है तो सिर्फ नरेंद्र वर्मा को ही समाजवादी पार्टी से चेयरमैन पद हेतु लड़ाना होगा।

नरेंद्र वर्मा ही हमेशा जनता की सेवा व दुख सुख में शरीक होते हैं जिनके कार्य व्यवहार पर कोई प्रश्न चिन्ह नही लगा सकता है नरेंद्र ने गरीबो, मजलूमों, व्यापारियों, किसानों, बेरोजगारों की मददगार साबित हुए हैं जिन्होने टैक्सी चालकों, वाहन स्वामिओ, फुटपाथ पर लगाने वालों की हमेशा मदद किया है नगरपालिका वासियों को ऐसे को चेयरमैन की जरूत है जो जनता की हर समश्याओ का रखता हो। समय समय पर मीडिया से जुड़े लोगों को न्याय भी दिलाने का काम किया है। तथा सासन प्रशासन से जनता के काम कराने की छमता है बाकी प्रत्याशियों में शायद यह सब नही है। अब देखना होगा कि समाजवादी पार्टी किस पर भरोसा रखकर अपना चेयरमैन लड़ाती है।

Related Articles

Back to top button