गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : प्लान इंडिया की 11 चेंजमेकर बालिकाओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मुलाकात

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। महाराजगंज यूपी के ये दोनों जिले मानव तस्करी के लिहाज से संवेदनशील हैं। इन अपराधों को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास होते रहते हैं। प्लान इंडिया ने प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट तहत मानव तस्करी व बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्य कर रही है। बाल दिवस के अवसर पर प्लान इंडिया महाराजगंज और सिद्धार्थनगर की 11 लड़कियों ने राजभवन पहुँचकर राज्यपाल महोदया से मुलाकात की। इन बच्चियों ने अपने क्षेत्र की मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम व नशे की समस्याओं पर चर्चा की, इस दौरान राज्यपाल ने कई सुझाव भी दिए। प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट की इन चेंजमेकर ने समुदाय में बहुत से परिवर्तन जागरूकता रैली, बैठक व नुक्कड़ नाटक से कर रही है।

इसके बाद बालिकाओं ने सीमांत मुख्यालय लखनऊ पहुंचकर एसएसबी के डीआईजी अभिषेक पाठक और महेश कुमार से मिलकर अपनी बाते रखी एवं चेंज एजेंट के रूप मे किए गये सामाजिक कार्याे को प्रस्तुत किया एवं सामाजिक विकास कार्यों का बताया। डीआईजी लखनऊ फ्रंटियर ने इन लड़कियों का प्रशंसा करते हुए कहां की इन लड़कियों से मिलकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है, इन लड़कियों के कार्यों और इनके बातों को सुनकर ऐसा लगता है कि यह बच्चे किसी मेट्रो सिटी के अच्छे विद्यालय के बच्चो से कम नहीं है। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर प्लान इंडिया के प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के टेक्निकल लीड सुधीर कुमार राय ने प्लान इंडिया और एसएसबी के संयुक्त कार्यों का ब्यौरा दिया। इस अवसर पर प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश कुमार गुप्ता प्लान इंडिया महाराजगंज के जिला समन्वयक रामायण मिश्रा, सिद्धार्थनगर के जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला एसबीवीएम अशोक राव और रूपा उमर उपस्थित रही।

 

Related Articles

Back to top button