सिद्धार्थनगर : आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ बाल दिवस कार्यक्रम
दैनिक बुद्ध का संदेश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान कई खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई तथा उसमें अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं विद्यालय के कक्षा दसवीं में सर्वाेच्च अंको से उत्तीर्ण छात्रा चंचल गोस्वामी को विद्यालय की ओर से एक साईकिल भेंट की गईं तो वहीं हाल ही में हुए विद्यालय के तिमाही परीक्षा में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मुक्ति नारायण पाण्डेय ने बाल दिवस के मौके पर प्रथम प्रधानमंत्री पव नेहरू के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शुभकामना दिया। उन्होंने कहा की नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या राजकुमारी पाण्डेय ने बच्चों को टाफी एवं चाकलेट वितरण कर बधाई दिया। कार्यक्रम में संचालक नितेश पाण्डेय, संतोष यादव, उमेश यादव, कलीम अंसारी, पवन पाठक, अर्जुन जयसवाल, बृजेंद्र वशिष्ठ, संतोष उपाध्याय, राजेंद्र विश्वकर्मा, नेहा, रुचि उपाध्याय, महिमा पाण्डेय, रमा गुप्ता, शिवांगी मिश्रा, वंशिका राव, प्रियांशी जयसवाल, चंद्रावती देवी आदि उपस्थित रहे।