उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बिना सूचना के पुलिस ने 32 वर्षीय महिला का रुकवा दिया अंतिम संस्कार
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। जिले के थानाक्षेत्र मिश्रौलिया की पुलिस ने बड़हरा गांव की 32 वर्षीय महिला का अंतिम संस्कार रुकवा दिया। बता दें कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। वहीं किसी ग्रामीण ने संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक महिला की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दे दी। वहीं बिना पुलिस के सूचना के मृतका के परिजन अंतिम संस्कार कर रहे थे। आनन-फानन में पुलिस ने पहुंचकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मिश्रौलिया ने कहा कि शव को पीएम के लिए भेज दिया है, आगे की विधिक कार्रवाई होगी।