गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : लोक लेखा समिति की बैठक सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में संपन्न

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर। सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में लोक लेखा समिति की अहम बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से अरुणाचल प्रदेश से आए हुए सदस्यों तथा डिप्टी स्पीकर ने भाग लिया। आपको बता दें कि लोक लेखा समिति (च्।ब्) एक विधायी समिति है जो सार्वजनिक लेखा परीक्षा का अध्ययन करती है, मंत्रियों, स्थायी सचिवों और अन्य मंत्रालय के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाती है, और सरकारी बजट लेखा परीक्षा के बाद उनके निष्कर्षों पर एक रिपोर्ट जारी करती है।

च्।ब् सार्वजनिक धन और संसाधनों के उपयोग के लिए सरकारी संस्थानों को जवाबदेह ठहराने के लिए महालेखा परीक्षक द्वारा दी गई रिपोर्ट सहित सभी संबद्ध वित्तीय रिकॉर्ड की जांच करती है। शुक्रवार को हुए नई दिल्ली में लोकसभा के सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता सांसद जगदंबिका पाल ने किया साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस उम्मीद के साथ लोक लेखा समिति का निर्माण किया है उन सभी को पूरा किया जायेगा। बैठक में कई अहम मुद्दों पर अरुणाचल प्रदेश के सदस्यों के साथ वार्ता हुई। सांसद जगदंबिका पाल ने दैनिक बुद्ध का संदेश पत्रकार से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के उम्मीदों पर लोक लेखा समिति सदैव खरा उतरेगा। लोक लेखा समिति सदैव देश की उन्नति के लिए कार्य करती है और करेगी बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में लोक लेखा समिति के 9 सदस्यों ने भाग लिया।

 

Related Articles

Back to top button