बस्ती : प्रतिभा खोज परीक्षा के सफल छात्र पुरस्कृत, मिला पुरस्कार तो खिले चेहरे
दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती। गौतमबुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में प्रतिभा खोज परीक्षा वर्ष-2024 के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर बागवानी मंगला प्रसाद त्रिपाठी ने छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया। कहा कि यह प्रतियोगिता का युग है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि रामपूरन चौधरी, प्रेक्सिस विद्यापीठ प्रवन्धक प्रशान्त पाण्डेय, ई. के.डी. पाण्डेय ने छात्रों का उत्साह बढाते हुये कहा कि वे निरन्तर सही दिशा में आगे बढे।
डा. वी.के. वर्मा, डा. आलोक रंजन ने कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा छात्रों के लिये बड़ा अवसर है। कार्यक्रम में मानसी गुप्ता, अदिति सिंह को प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में अंश प्रजापति, अरनवसिंह को स्टडी टेबल, तृतीय पुरस्कार के रूप मंें रोहित यादव, विराट सिंह को आक्सफोर्ड शव्दकोश के साथ ही छात्रों में बैग, आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जगदम्वा प्रसाद दुबे, जगनरायन वर्मा, गौरव कुमार पाण्डेय,कमलेश कुमार चौधरी, अपर्णा त्रिपाठी, अमरेश कुमार चौधरी उमेश चन्द्र शुक्ल, सुनीता वर्मा, उमेश भारतद्वाज, संकटा प्रसाद, आराधना पाण्डेय ज्योति त्रिपाठी, शीतल वर्मा, रंजना सोनी, हजरत अली, मंजू श्रीमती प्रमिला मिश्रा, सौम्या त्रिपाठी, संगीता प्रजापति, रितु गुप्ता, जगजीवन आदि ने योगदान दिया।