सिद्धार्थनगर : बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का हुआ समापन
एसएसबी द्वारा सीमाई क्षेत्र के युवक एवं युवतियों को दिया गया 21 दिवसीय बेशिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
ककरहवा,सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी कैम्पियरगंज की सीमा चौकी लीलाडिहवा के कार्यक्षेत्र प्राथमिक विद्यालय भुजौली में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी लोटन रामप्रवेश ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा उठाया जा रहा यह कदम सराहनीय है, जिससे इस प्रशिक्षण से सीमावर्ती ग्रामीणों के बेरोजगार युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा तथा 66वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी कार्यक्रम का प्रंशसा करते हुए सशस्त्र सीमा बल के कर्मियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि यह व्यवसायिक प्रशिक्षण 21 दिनों तक चलाया गया तथा प्रशिक्षु को व्यवहारिक व सैद्धांतिक दोनो क्लास दिया गया, जिसमें सीमा चौकी लीलाडिहवा एवम हरिबंशपुर के कार्यक्षेत्र से 30 युवाओं को सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में जाने हेतु बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण से मदद मिलेगी। सारेटा फाउंडेशन के शिवेन्द्र पाण्डेय ने चलाये जा रहे नागरिक कल्याण कार्यकर्मों की प्रशंसा करते हुए युवाओ को संबोधित किये और बताए की यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों में यह प्रशिक्षण भविष्य में रोजगार का एक साधन बनेगा।
इस दौरान उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी, सहायक कमांडेंट रामबहादुर गुरुंग, प्रधानाध्यापिका ज्योति कांत वर्मा, सच्चिदानंद, शिक्षक गौरव सिंह, मानव सेवा संस्थान के जिला समन्वयक जय प्रकाश गुप्ता, सेंटर इंचार्ज बृजलाल यादव, वालंटियर पप्पू वर्मा, एजुकेटर सुनीता पाण्डेय, ग्राम प्रधान भुजौली श्रीपत, ग्राम प्रधान झंगटी अरविंद तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण तिवारी, यूपी पुलिस से संजय यादव, प्रक्षिक्षुगण तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे।