सोनभद्र: चंद्रमणि शुक्ल का अवसान शिक्षा और पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति- मिथिलेश द्विवेदी
कर्सर..............विभिन्न पत्रकार संगठनों की ओर से कलमकारों ने अर्पित की अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। जनपद के दक्षिणांचल स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटर कॉलेज मुर्धवा, रेणुकूट के प्रबंधक, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी से प्रकाशित हिंदी दैनिक आजाद पत्र के समाचार संपादक रहे चंद्रमणि शुक्ल की तेरही पर जहां राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल सभागार में मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास की जिला इकाई सोनभद्र के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर विभिन्न पत्रकार संगठनों की ओर से उन्हें शत शत नमन किया गया।
वहीं उनके मुरधवा स्थित कॉलेज के आवासीय परिसर में सनातन संस्कृति के अनुरूप विधि विधान से दान पुण्य एवं ब्राह्मण भोज का आयोजन कर गत आत्मा की शांति हेतु विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी, ऑल प्रेस एंड राइटर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव राकेश शरण मिश्र, प्रख्यात गीतकार एवं गीत कस्तूरी की संस्थापिका डॉक्टर रचना तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार लल्लन गुप्ता, मस्त राम मिश्रा, किशन पांडेय, प्रमोद गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, विवेक पांडेय, ऋषि क्षां, उमेश ओझा सहित जनपद के गणमान्य नागरिकों और शिक्षा से जुड़े अधिकारी व शिक्षाविदों की उपस्थिति में स्मृति शेष चंद्रमणि शुक्ला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर संतोष कुमार नागर, राम अनुज धर द्विवेदी, पंकज देव पांडेय, चंद्र मोहन शुक्ला, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, ज्ञानदास कनौजिया, विनय कुमार सिंह, मोइनुद्दीन मिंटू, इमरान बक्शी, नंदकिशोर विश्वकर्मा, सेराज हुसैन, कृपाल मद्धेशिया, रमेश सिंह कुशवाहा, गोपाल तिवारी, दीपक वर्मा, आशीष सिंह राज वर्मा समेत दर्जनों पत्रकार एवं समाजसेवी मौजूद रहे।