बांसी कोतवाली पुलिस ने दिया मानवता का परिचय
कर्सर.......................लावारिस शव को पीएम के उपरांत बांसी पुलिस ने किया दाह संस्कार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। कोतवाली पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार जहां उत्तर प्रदेश पुलिस के कई चेहरे हमारे सामने आते रहते हैं। जहां हमेशा ही उनके रिश्वत लेने, कार्रवाई न करने आदि की शिकायतें आम रहती हैं। लेकिन महकमे में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जिनके कारण विभाग की अच्छी छवि बनती है और पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आता है। ऐसा ही एक मामला जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली का है
बांसी।एनएच पर गांगुली चौराहे के निकट रविवार को एक 26 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।शव का शिनाख्त नही हो पाया है लोग उसे विक्षिप्त बता रहे है।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया है। दोपहर मे सड़क किनारे एक शव देखकर लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आसपास के लोगो से जानकारी हासिल किया तो लोगो ने बताया किवह एक सप्ताह से यही घूम रहा था और विक्षिप्त था। पोस्टमार्टम के उपरांत बुधवार को लावारिस शव शिनाख्त नहीं हो पाया तो बांसी पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के निर्देशन पर हेड कांस्टेबल राकेश पांडे कांस्टेबल गणेश सिह ककरही घाट पर दाह संस्कार कर बांसी पुलिस ने मानवता का परिचय दिया।