गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मंगराव के बच्चों ने मारी बाजी

दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भनवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मंगराव के बच्चे लोकगीत, लोकनृत्य, समूहगान, राष्ट्रीय एकांकी एवं अंत्याक्षरी में डुमरियागंज की तहसील की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद में प्रथम स्थान पर आने में सफल हुए।

सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्रा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व वायु सेना कर्मी अनिल कुमार पांडे के गरिमामय उपस्थिति में बच्चों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पांडे ने बच्चों को आगे मंडल स्तर के खेलों के लिए विजय होने की शुभकामना दी। प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ये सभी बच्चे विजयी बस्ती में आयोजित मंडल स्तर की बेसिक बाल क्रीडा में जनपद सिद्धार्थनगर की तरफ से भाग लेंगे कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान नीरज यादव कर्ता राम सौरभ श्रीवास्तव प्रदीप कुमार विजय बहादुर विश्वकर्मा बरसाती आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button