बलरामपुर : शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ बलरामपुर को विकसित जिला बनाना मुख्य उद्देश्य- प्रकाश चंद्र
मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापना के साथ रिंग रोड एवं उतरौला से रेल मार्ग निर्माण की दी बड़ी उपलब्धि
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। शिक्षा, स्वास्थ्य बेटियों महिलाओं की सुरक्षा, सड़क, बिजली, पानी एवं किसानों को उपज का सही मूल दिलाने जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही मुख्य उद्देश्य है यह बातें श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही है। भाजपा नेता प्रशासन मिश्रा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि उन्हें श्रावस्ती लोकसभा के प्रतिनिधित्व का अवसर मिला तो जिले की तस्वीर बदल देंगे सबसे मूलभूत समस्या मुख्यालय के भी विनय चौक से पहलवारा तक जाम की है इस बीच में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनने से ही इस समस्या का समाधान हो सकता है।
इसके लिए वह अभी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी से भी मुलाकात करके समस्या से अवगत कराए हैं कितना ही नहीं जिले की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर केंद्र एवं राज्य के कई मंत्रियों से मुलाकात कर समाधान की मांग की है प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जिले को दो बडी उपलब्धि दी है इनमें मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय शामिल है मेडिकल कॉलेज कि जल्द शुरुआत के लिए डिप्टी सीएम से व्यक्तिगत मुलाकात कर जल्द से जल्द शुरुआत करने की अपील की है साथ ही साथ विश्वविद्यालय देने के लिए मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का आभार जताया है उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में नेता नहीं बेटा बनकर आए हैं।
जरूरतमंदों की मदद करना गरीब निराश्रित बेसहारा का सारथी बनने का कार्य सदैव करते रहे लेकिन कभी भी उसका दिखावा नहीं किया मानवता के तौर पर लोगों की सहायता करते रहे हैं पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के संबंध में बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समक्ष गांव की सुरक्षा के लिए बांध बनाने जिला मुख्यालय पर जाम की जाम से जनमानस को बचाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण करने रिंग रोड निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति कराने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि वर्षों से जिले वासियों की खलीलाबाद से उतरौला होते हुए बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच रेल मार्ग निर्माण प्रक्रिया को गति देने की भी बात कही है।