बलरामपुर : राम लीला का भव्य कार्यक्रम गैसड़ी में सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
गैसड़ी/बलरामपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदुई के मजरे कन्हईडीह में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया। रामलीला मंचन कार्यक्रम के पांचवे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन में अहम भूमिका निभाई गई। लीला देखकर दर्शकों का मन मोह गया वही दर्शकों ने स्थानीय कलाकारों की सरहना क़ी और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों का लोगों ने जगह जगह बखान भी किया मंचन कार्यक्रम के पांचवे दिन पंचवटी से लेकर शबरी आश्रम तक निम्न प्रकार के लीलाओं को दिखाया गया।
स्थानीय कलाकार राम उजागर यादव ने राम का रोल किया इस दौरान खरदूषण का राम ने बध किया तो वहीं अमरनाथ यादव लक्ष्मण का भूमिका निभाते हुए सुपर्णखा का नाक कान काटी इसी दौरान सुपर्णखा का रोल अदा कर रहे कलाकार कल्लू भारती ने रावण दरबार में रोते बिलखते हुए पहुंची और कही कि मेरी नाक कटी तो कटी पर अपनी नाक बचा लो तुम जग में ऊंचा नाक नहीं तो नकटा नाम धरा लो तुम.सहित अन्य लीलाओं का मंचन किया गया इस मौके पर कलाकार संदीप कुमार पांडे रावण, राम तीरथ यादव राजा दशरथ, सुधीर प्रजापति राजा जनक का रोल अदा किया। रामलीला मंचन शुभारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन युवा समाजसेवी रामपाल यादव, अलंकार यादव, चंद्र प्रकाश यादव, रक्षाराम यादव सहित अन्य सहयोगियों ने किया। राम लीला में भारी भीड़ उपस्थित रही।