गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

ज्योतिष शास्त्र के बिना ग्रह नक्षत्रों की गड़ना नही की जा सकती,सोनभद्र

ब्रह्मांड में ज्योतिष शास्त्र के बिना ग्रह-नक्षत्रों की गणना नहीं की जा सकती- डॉ राम नारायण मिश्र - तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर का हुआ आयोजन । ब्रह्मांड में ज्योतिष शास्त्र के बिना ग्रह-नक्षत्रों की गणना नहीं की जा सकती। ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ही हर व्यक्ति का भाग्य तय होता है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली बनाने में ग्रह-नक्षत्रों का ही सहारा लिया जाता है। ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ही राज्य, देश के विकास के बारे में मंथन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र की महिमा निराली है और राजा, महाराजा, देवता भी ज्योतिष की महत्ता को स्वीकार करते थे और आज भी ज्योतिष की महत्ता कायम है उक्त विचार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित एवं स्वर्ण पदक प्राप्त सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉक्टर राम नारायण मिश्र ने जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित प्रतिष्ठान जय ज्वेलर्स पर नक्षत्रा जेम्स एंड डायमंड्स ज्वेलरी कंपनी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर के समापन के अवसर पर कहा। इस अवसर पर जय ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर जय केसरी ने कहा कि हमारे यहां हर प्रकार के चांदी सोने और हीरे के जेवर उपलब्ध है और गहनों पर 100% वापसी की गारंटी है। तथा किसी भी जानकारी के लिए आप हमारे नंबर 9415677407 पर संपर्क कर सकते हैं।आयोजित शिविर में आचार्य जी द्वारा आए हुए लोगों की जन्म कुंडली उनके हाथ देखकर ग्रह दोषों को बताकर उसके निवारण के लिए समाधान बताया गया तथा ग्रह दोषों के आधार पर विभिन्न प्रकार के रत्नों का उपयोग करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर नक्षत्र डायमंड के इवेंट मैनेजर गौरव सोनी, शुभम सोनी, जय केसरी, प्रीति केसरी, सत्यम, विनीत, राजेश्वरी देवी, ममता, सरिता, प्रमोद, आयुषी केसरी, अशोक, नरेश बबलू, गुलाब सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button