गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना रावस्ट्सगंज व महिला थाना का किया गया अर्दली रूम, सोनभद्र

*अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा थाना रॉबर्टसगंज व महिला थाना रॉबर्ट्सगंज का किया गया अर्दली रूम, सम्बन्धित विवेचको को त्वरित निस्तराण हेतु दिये गये निर्देश–* 08.12.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा थाना रॉबर्टसगंज व महिला थाना रॉबर्ट्सगंज का अर्दली रुम किया गया । अर्दली रुम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा लम्बित विवेचनाओं के सन्बंध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया गया साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही वर्तमान समय में शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

Related Articles

Back to top button