गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : अपनी हक के लिये गोंड़ जाति आगे आये, लड़नी होगी लड़ाई

दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। अखिल भारत वर्षीय गोंड़ महासभा के तत्वाधान में अलीदापुर गौराबाजार चौराहे पर कोया पुनेम पूजा समिति द्वारा गोंडी धर्म पूजन किया गया। महासभा के जिला अध्यक्ष शिव कुमार गोंड़ अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा, कोया पुनेम पूजा समिति के प्रारम्भ गोंडी धर्म पूजन के साथ जय बड़ा देव का पूजन एवं गोंडी धर्म के प्रवर्तक, संस्थापक गुरु पहांदी कुमार लिंगो का पूजन किया गया।

आगे उन्होंने कहा कि महारानी दुर्गावती के आदर्शों पर चलते हुए महा सभा को मजबूत करें,वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा हमारे समाज के साथ अन्याय हो रहा है। जनजातियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। समाज के शैक्षणिक, समाजिक, आर्थिक जीवन मे बदलाव लाने हेतु ठोस कदम उठाया जाये। जगदीश प्रसाद, भूलन, रामराज, मुनीजर, रामनरायण, शिवपूजन सहित सभी गोंड़ समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button