गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : विधायक विनय वर्मा द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लंच बॉक्स वितरण किया गया

दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसियापुर/सिद्धार्थनगर। लगातार वारिस होने कारण सैकड़ों गांवो में पानी घुस चुका है। बीते चौबीस घंटे में तीन बाँध टूट गया है। ये तीन बांध मदरहवा अशोगवा बाँध, लखनापार बैदौला बाँध और अशोगवा नगवा बांध टूटने से आफत बढ़ गई है। बांध टूटने से 350 गांव प्रभावित हो चुका है जिसमें प्रशासन द्वारा 128 गांव को मेरुण्ड घोषित किया गया है। लगभग 70 हज़ार हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गया है लेकिन प्रशासन द्वारा 25 हजार हेक्टेयर बताया जा रहा है। इस बाढ़ के चलते ग्रामीणों साहित जानवरों की समस्या होने लगी है।

विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम बैजनाथा मे बंधा कटान का कारण प्रभावित ग्राम सभा बैजनथा, नकाही, बरेनिया, भपसी, बटमला, बभनी ,भैंसहवा,जमहरिया, शिर्सिया राजा,डबरा, शिर्सिया मिश्र, परसोहिया, खेतवल मिश्र,बंगवा , छपिया गंगवा, कुलंगवापुर, सेखुईया, कुसमहर, गायघाट, महरथा, गुलरिया, नगपरा, नगपरी, में पहुँचकर उसपार फँसे हमारे देवतुल्य जनता-जनार्दन के बीच राहत सामग्री जैसा खाना-पानी व अन्य जरुरत के सामान का वितरण मैं में बाढ़ से प्रभावित इलाक़ों का दौरा कर और लंच बॉक्स वितरण किया। उन्होंने नाव में सवार होकर अपने सहयोगियों के साथ उक्त सभी इलाकों बाढ़ के पानी से उत्पन्न समस्याओं को जाना तथा देवतुल्य जनता-जनार्दन जो कई जगह बाढ़ के कारण फंसे थे उनको खुद सहायता देकर सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया ।और उनको हर संभव मदद पहुँचाने हेतु आवश्यक सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Back to top button