सोनभद्र: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जय बड़ादेव स्थल पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
कर्सर..........क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बभनडीहा स्थित जय बड़ा देव स्थल पर आदिवासी समुदाय द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो व विशिष्ठ अतिथि म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ का माला पहनाकर व हल्दी का टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम से पूर्व जय बड़ादेव स्थल पर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम में आये लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि आज हमारा आदिवासी समाज आगे बढ़ रहा है। आज आदिवासी समाज को पूरा विश्व जान रहा है। पूरा विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है। हमे आदिवासी होने पर गर्व है। विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि कहा कि आदिवासी समाज को मैं आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रामप्रसाद डॉक्टर, ग्राम प्रधान सन्तलाल गुप्ता, प्रेमचन्द्र यादव, सुधीर कुमार, दिनेश गोड़, जयमंगल गोड़, मोहन सिंह, हरिप्रसाद, राजेश कुमार,सहित दर्जनों की संख्या में आदिवासी महिलाये और पुरुष मौजूद रहे। लिलासी चौकी इंचार्ज कुमार संतोष, एस आई मिट्ठू प्रसाद अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे।