गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : क्षतिग्रस्त सड़क से आवागमन प्रभावित,जिम्मेदार अनजान

दैनिक बुद्ध का संदेश
गैसड़ी/बलरामपुर। गैसड़ी विकास खंड के ग्राम पंचायत लालपुर दर्जीनिया के अंतर्गत लुधौरी, विशुनपुर, भोजपुरी, खखरा, सक्तुडीह, दर्जीनिया, लालपुर, रमवापुर, रन्नुडीह, अमवाबास और चित्तौड़गढ़ बांध को जोड़ने वाली नहर के किनारे की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से जमनाहवा नाला के निकट सड़क की खराब हालत ने आवागमन को गंभीर रूप से बाधित कर दिया है। क्षेत्रीय निवासी रोजमर्रा की आवाजाही में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और जलजमाव के कारण वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है, जिससे गांवों के बीच का संपर्क टूटता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आसपास के गांवों के लोग, खासकर कामकाजी और बीमार व्यक्तियों को इस समस्या का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण राजन, तुलसी, राजेश, स्वेता, वार्षिका, प्रभात आदि ने प्रशासन से सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की है। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र ने बताया जानकारी मिली है, संबंधित अधिकारी से बात कर, स्थिति का आंकलन करा मरम्मत कराई जायेगी।

Related Articles

Back to top button