इटियाथोक : नवागत थाना प्रभारी ने संभाली कमान पूर्व में तैनात थाना प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटियाथोक/गोंडा। इटियाथोक थाना कोतवाली पर नवागत थाना प्रभारी संतोष कुमार सरोज ने थाने की कमान संभाली आपको बता दें इससे पूर्व संतोष कुमार सरोज परसपुर थाने के प्रभारी थे उन्होंने इटियाथोक थाने की कमान संभालते ही उपस्थित लोगों को संदेश दिया शांति व्यवस्था कायम रखना व कानून का राज स्थापित करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे सभी लोग कानून का राज स्थापित करने में उनकी मदद करें इससे पूर्व इटियाथोक थाना कोतवाली पर तैनात थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को अपराध शाखा में तैनाती मिली है
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग व व्यापार मंडल सहित मीडिया कर्मियों ने नवागत थाना प्रभारी का स्वागत किया इसी के साथ साथ पूर्व में तैनात थाना प्रभारी की भावभीनी विदाई दी इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने बताया कि वर्तमान समय में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने लॉ एंड ऑर्डर को जिस हिसाब से मेंटेन किया काबिले तारीफ हम सभी नवागत थाना प्रभारी से भी आशा करेंगे कि बिना भेदभाव के आम जनमानस को साथ लेकर कानून व्यवस्था को मेंटेन करने का कार्य करेंगे हम क्षेत्र की जनता की तरफ से विश्वास दिलाते हैं कि कानून व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस की हमेशा मदद करेंगे इस अवसर पर महेंद्र जैन, पल्लू चौधरी, मजीद चौधरी तारिक चौधरी, निरीक्षक राम प्रकाश यादव ,अरविंद शुक्ला, हनीफ सिद्दीकी, नागेश्वर सिंह, पवन कुमार द्विवेदी सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।