सिद्धार्थनगर : बेस्ड बायोमेट्रिक/फेशियल ऑथन्टिकेशन के माध्यम से बैठक हुई सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रथम चरण में वित्तीय वर्ष 2024-25 शैक्षणिक संस्था स्तर पर संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समूह 1 में रखे गये पाठ्यक्रमों हेतु आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमेट्रिक/फेशियल ऑथन्टिकेशन के माध्यम से सम्पादित कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम, दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा पी0एम0 यशस्वी योजनान्तर्गत पारदर्शिता एवं दक्षता में वृद्धि किये जाने दृष्टिगत शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् तथा योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की नियमानुसार दैनिक उपस्थिति की गणना शासन के आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा अधिकृत संस्था श्रीट्रान इण्डिया लि0 के द्वारा संचालित आधार बेस्ड बायोमेट्रिक/फेशियल ऑधन्टिकेशन सिस्टम के माध्यम से सम्पादित कराया जाना तथा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 75 प्रतिशत व उससे अधिक उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को ही छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 से पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से सम्बन्धित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् तथा योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले छात्र/छात्राओं की दैनिक उपस्थिति की गणना आधार बेस्ड बायोमेट्रिक/फेशियल ऑथन्टिकेशन सिस्टम के माध्यम से सम्पादित कराया जायेगा। उक्त आधार पर उपस्थिति प्रमाणित करने तथा उस पर आने वाले समस्त प्रकार के व्यय का वहन का दायित्व सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों का होगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में समूह-01 में जनपद सिद्धार्थनगर में कुल 06 संस्थान संचालित है जिसमें से केवल 02 (डा0 मिथिलेशमणि त्रिपाठी कालेज ऑफ फार्मेसी गौरागढ़ एवं आर0ए0 इन्स्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी, रमवापुर कुर्थिया) संस्थान ही आधार बेस्ड बायोमेट्रिक/फेशियल ऑधन्टिकेशन सिस्टम की कार्यवाही हेतु नामित संस्था श्रीट्रान इण्डिया लिमिटेड से पत्राचार किया गया है। शेष 04 संस्थाओं (सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज, सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान करौदा मसिना एवं डी0एस0एस0ओ0पी0 फार्मेसी कालेज करौंदा मसिना) द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि शासन के आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक विभाग द्वारा नामित श्रीट्रान इंडिया पर रजिस्ट्रेशन करायें, जिससे छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहें।