गोरखपुरब्रेकिंग न्यूज़
गोरखपुर : स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर दिया स्वच्छता का संदेश
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला, गोरखपुर। माननीय प्रधानमंत्री जी एवम् मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर ’स्वक्षता ही सेवा’पखवाड़ा के अंतर्गत 1अक्टूबर दिन रविवार को एक घंटा स्वक्षता के लिए श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड गोला के ग्राम पंचायत चिलवां, माफी, भरसी, डाड़ी खास, गंगवल सिधारी आदि गांवों में वृहद सफाई अभियान संचालित किया गया। सर्वप्रथम एडीओ पंचायत संजय कुमार और विकास अधिकारी दिलीप कुमार शुक्ल ने प्रधान रणवीर चन्द, भवानी चरन निषाद, राममिलन विश्वकर्मा, राजू यादव, श्रीराम आदि प्रधानों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सहायक को स्वक्षता की शपथ दिलाई और भारत माता की जय उद्घोष के साथ सफाई कार्यक्रम प्रारंभ किया।