सोनभद्र: पिपरी में ओम साईं चौरिटेबल हेल्थ क्लिनिक का हुआ शुभारंभ
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। पिपरी नगर में सोमवार को ओम साईं चौरिटेबल हेल्थ क्लिनिक का शुभारंभ किया गया
क्लीनिक का शुभारंभ पूर्व विधायक रूबी प्रसाद व डॉक्टर योगेश्वर प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि नगर व आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहद कमी है स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को देखते हुए इस क्लीनिक की शुरुआत की गई है ताकि नगर के लोगों को प्रतिष्ठित डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा संचालित इस क्लीनिक में गरीबों और जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज भी किया जाएगा। भाजपा नेता राकेश पांडेय ने कहा कि पिपरी में इस क्लीनिक के खुलने से लोगों को अच्छे डॉक्टरों द्वारा इलाज मिल सकेगा उन्होंने क्लीनिक खोलने के लिए पूर्व विधायक को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉक्टर ए के सिंह,मनोज पांडेय, टिंकू सिंह, डॉ महेश विश्वकर्मा, प्रीती सिंह,प्रभात श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।