उत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बलरामपुर : तुलसीपुर टापू में तब्दील सड़क विजली बंद
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। बाढ़ की विभीषका की चपेट में तुलसीपुर चारों तरफ से पानी से घिर जाने के कारण जहाँ तुलसीपुर से बलरामपुर पुर सड़क मार्ग बंद है वहीं गैजहवा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पानी आजाने से रेल मार्ग भी अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है ।
तुलसीपुर से गौरा उतरौला मार्ग भी बाढ़ के कारण बंद और बाढ़ के ही कारण आज विजली भी गायब हो चुकी है कुलमिलाकर तुलसीपुर टापू बन चुका है लोग भगवान भरोसे है।