कुशीनगर: हाटा मे मनाया गयाआजादी का अमृत महोत्सव
शहीदों के बलिदान से ही हम खुली हवा में लेते है सांस - पवन केडिया
दैनिक बुद्ध का संदेश
हाटा/कुशीनगर। आज 9 अगस्त काकोरी कांड वह विश्व आदिवासी दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है उसी क्रम में हाटा नगर में आज सोमवार को शहीद स्मारक स्थल पर नगर पालिका हाटा द्वारा आयोजित एनसीसी छात्रो के रैली मार्च तहसील से निकालकर महापुरुषों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण करते हुए शहीद स्थल गोरखपुर चौराहा पहुंचा।
आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गांव से शुरू हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पवन केडिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारी जनों को अंग वस्त्र वह मिठाई देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज हम हवा में खुली सांस ले रहे हैं यह उन शहीदों की बलिदान की देन है। कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी पी के त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन मिश्र ने किया। इओ ने सभासदो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने वर्चुअल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदरणीय आदित्यनाथ के संवाद को सुना। इस मौके पर तहसीलदार सुमित कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी भावना सिंह, सभासद मुंशी सिंह, सुबाष भारती, राकेश रमण मिश्र, रजनीश बर्नवाल, आनन्द वर्मा, मनीष चौरसिया, हरिनाथ सिंह, रणजीत सिंह, रामप्यारे भारती इत्यादि लोग मौजूद रहे।