सिद्धार्थनगर : सीडीपीओ ने आगनबाडी कार्यकत्रियों की हुई बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। जिले के ब्लाक शोहरतगढ़़ परिसर में स्थित सीडीपीओ कार्यालय पर मंगलवार को दोपहर में शोहरतगढ के सीडीपीओ निर्भय सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लाक के सभी आगनबाडी कार्यकत्रियों का बैठक किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सीडीपीओ ने कहा कि गर्भवती महिलाओ को दिया जाने वाला पोषाहार तथा हाटकुक्ड सभी आगनबाडी केन्द्रों पर बनना चाहिए। सीडीपीओ ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर आगनबाडी केन्द्रों पर उनका वजन कर सभी आगनबाडी कार्यकत्री विभाग को डाटा उपलब्ध कारायें। केन्द्रों पर नियमित पोषाहार का वितरण होना चाहिए, लापरवाही करने पर सम्बन्धित के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। बैठक के दौरान ब्लाक कोआर्डिनेटर सीमा पाल, कार्यालय लिपिक हरिराम वर्मा, सुपरवाइजर मन्जू भारती, मालती देवी के साथ आगनबाडी कार्यकत्री नन्दनी, किरन गुप्ता, गीता त्रिपाठी, पुष्पा गुप्ता, रीना पाण्डेय, आराधना, सावित्री, पूनम, गीता आदि लोग के साथ भारी संख्या मे ब्लाक की आगनबाडी कार्यकत्री मौजूद रहीं।