सिद्धार्थनगर : जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर।मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा बैठक की एजेंडा बिन्दुओं पर विभाग वार समीक्षा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जनपद को निर्धारित पौधरोपण के लक्ष्य को पूर्ण करें। समस्त अधिकारीगण पौधरोपण कराने हेतु वन विभाग को 10 जून 2024 तक अपना डिमाण्ड भेज दें, जिससे वन विभाग द्वारा समस्त विभागों को समय से पौधे उपलब्ध करा सकें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में जन जागरूकता के निमित्त बाल सभा एवं अभिभावक सम्मेलनों में जल प्रदूषण एवं प्रदूषण के अन्य कारकों के रोकथाम के लिए कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत द्वारा ठोस, प्लास्टिक व कंस्ट्रक्शन एवं डेमोलिशन वेस्ट के प्रबंधन एवं निस्तारण हेतु किय जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कराने तथा एमआरएफ सेन्टर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिला गंगा समिति के सदस्यों को नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आवश्यक कार्य किया जायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, क्षेत्राधिकारी सदर, उप प्रभागीय वनाधिकारी वीना तिवारी, डी0सी0 मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, एसएसबी के जवान, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।