गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : नगर पंचायत उनवल में भारतीय सैनिक को किया गया लहूलुहान

अरून शर्मा/दैनिक बुद्ध का संदेश
जनी/गोरखपुर। नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल बाजार में कल रात मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटित की गई। जिसकी पटकथा कभी साथ में बैठ कर भोजन करने को लेकर हुई बहस बाजी से निकल कर बदला लेने की नियत तक आ पहुची। जिसको खजनी थाना में पूर्व नियुक्त वर्दीधारी भीम यादव बर्तमान नियुक्ति कहीं और ने उनवल के कुछ लोगो के साथ मिलकर अंजाम दिया। वर्दीधारी आन ड्यूटी उनवल आया था या छुट्टी पर उनवल आया था वर्दी पहन अपने उनवल के यार दोस्तों मतलब नेता और सिपाहियों जिसकी पटकथा में मारने वाले भी अपने थे और मरवाने वाले भी अपने थे।

मतलब साफ है कि यहां के स्थानीय सिपाही और नेता के साठ गांठ में एक सैनिक की लाठी, डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी जाती है और उतना ही नहीं घमंड में चूर चौकी के सिपाहियो द्वारा सैनिक को जबरजस्ती बैठा कर बत्तमीजी के साथ चौकी पर ले जाया जाता है। यह कार्य उनवल के कुछ काबिल होनहार सिपाहियों के द्वारा किया जाता है। शायद वह सिपाही भूल गए हैं कि जनता के टैक्स से ही उनकी सैलरी बनती है जिससे उनका जीवन चलता है। कानून राज के नाम पर सादे वर्दी में एक सैनिक को मारने का अपने महान होने का परिचय दे रहे। अगर इन सिपाहियों के कार्यकाल की जांच कर ली जाय तो सारा ईमानदारी और अच्छी पुलिसिंग का मेडल शायद इनको मिल जाए। एक जवान जो देश की रक्षा करता है तो सब इंसान अपने घरों में चौन से सोते हैं। जवान अकरम सेख के साथ जो हुआ है वह बहुत गलत हुआ। सरे बाजार उसे गाड़ी से खीच कर मारना मतलब कानून की धज्जियां उड़ाना होता है। फिलहाल सैनिक को चौकी उनवल ले जा कर अपने वर्दीधारी मित्र जो यहाँ ड्यूटी पर नही था उसकी मदत करने के साथ साथ उसके सहयोगियों को भी बचाने का काम सुलह समझौते से किया गया। मेरा पुलिस के उच्च अधिकारियों से निवेदन है कि देश के रक्षक के साथ बत्तमीजी और बुरी तरह से मारपीट करने वाले दोषी सिपाहियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए सैनिक के साथ न्याय किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button