गोण्डा : होली मिलने आए युवकों पर जान लेवा हमला,दो हमलावर गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोण्डा। बभनान में होली मिलने आए यूवको पर अराजक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया। जिसमें चार लोगों को गंभीर चोटें आई। वही एक युवक को गोली लगी। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। छपिया थाना क्षेत्र के ढढौवा ग्राम निवासी अनिल मिश्रा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार को करीब दो बजे दिन मे होली मिलन हेतु हमारे घर पर विनय सिंह निवासी ग्राम पैकोलिया पाली थाना पैकोलिया जनपद बस्ती, वीरु सिंह निवासी ग्राम पिपरा गौतम थाना नगर जनपद बस्ती, संदीप सिंह निवासी ग्राम सिसहनी आये हुए थे।
इसी बीच दीपक शुक्ला, आलोक शुक्ला, अमित शुक्ला उर्फ टाइपिंग पुत्रगण स्व0 राधेश्याम शुक्ला निवासी ग्राम ढढौवा थाना छपिया जनपद गोण्डा व अमित चौबे पुत्र देवेन्द्र चौबे निवासी ग्राम सुकरौली थाना छपिया अचानक हाथ मे चाकू डंडा तथा कट्टा लेकर आ पहुंचे और हमलावर हो गए। हम लोगों को चाकू डंडा तथा कट्टे से फायरिंग करके बुरी तरह जख्मी कर दिये। हल्ला गुहार पर गांव के तमाम लोग आकर बीच बचाव किये। पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी बभनान राकेश कुमार ओझा ने बताया कि घटना से संबंधित आलोक शुक्ला व अमित शुक्ला को रेलवे स्टेशन बभनान के पीछे साइकिल स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।