गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
Uncategorized

ब्यापार हित में नगर पालिका में दिया ज्ञापन, सोनभद्र

व्यापार हित में नगर के मध्य से टेंपो स्टैंड के संचालन को लेकर व्यापार संगठन ने नगरपालिका रावर्ट्सगंज में दिया ज्ञापन,, राबर्ट्सगंज नगर के मध्य रामलीला मैदान से अभी तक ऑटो का संचालन होता था लेकिन भीड़ की बात कह कर वर्तमान समय में ऑटो स्टैंड को नगर के मध्य से हटाकर बाहर कर दिया गया है जिससे ग्राहकों को सामान आदि लेने व लेकर दूर जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और उनके जेब पर भी बोझ बढ़ गया है जिससे ग्राहक बाजार से सामान खरीदना लगभग कम कर दिए हैं और इसके कारण व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और केवल व्यापारी ही नहीं छात्र-छात्राएं व आमजन भी ऑटो स्टैंड बाजार के बाहर करने से परेशान हैं क्योंकि जब ऑटो स्टैण्ड रामलीला मैदान से संचालित होता था तो सभी आसानी से सफर कर पाते थे लेकिन अब काफी दिक्कत हो गई है जबकि ऑटो स्टैंड जब रामलीला मैदान से संचालित हो रहा था तो उसके कारण किसी भी प्रकार की समस्या आवागमन में नहीं होती थी। इसलिए पुनः ऑटो स्टैंड को नगर के मध्य रामलीला मैदान से संचालित करने की बात को लेकर व्यापारी संगठन ने नगर पालिका राबर्ट्सगंज चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से नंदलाल कुशवाहा नगर महामंत्री, श्याम केसरी किराना नगर अध्यक्ष, संदीप सिंह चंदेल जिला उपाध्यक्ष, रमेश जायसवाल युवा नगर अध्यक्ष, अजीत जायसवाल जिला संगठन मंत्री, प्रकाश केसरी, अजय केसरी, आनंद जायसवाल नगर अध्यक्ष, अंशु अग्रहरी, दिनेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button