सेवा पखवाड़ा के तहत अभिनंदन पत्र कार्यक्रम आयोजित, सोनभद्र
भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत अभिनंदन पत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 72वें जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुभकामनां/अभिनन्दन पत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों के द्वारा लिखा हुआ आया अभिनन्दन पत्र राबर्ट्सगंज के मुख्य डाकघर एवं अन्य जिले के डाकघर के माध्यम से भेजा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व मे चल रही केन्द्र सरकार के द्वारा गरीब, शोषित वंचित एवं किसानो को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जिससे भारत का मान सम्मान पूरी दुनिया मे बढ़ रहा है। शुभकामनां अभिनन्दन पत्र अभियान के तहत आज ऐसे तमाम लाभार्थियो ने शक्ति केन्द्र एवं मण्डलो के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को अपनी शुभकामनां व अभिनन्दन पत्र को पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक संतोश शुक्ला, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, सीमा कोल, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, कमलेश चौबे, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, महेन्द्र पाण्डेय, बलराम सोनी, दीलिप मौर्य, राहुल पटेल, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, मोनू रवि द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, अजय पाण्डेय घमडी, धर्मवीर त्यागी, धर्मवीर त्यागी, आशीष केशरी ने भी मुख्य डाकघर पर जाकर जनपद के कोने कोने से आये अभिनन्दन पत्र को डाक के माध्यम से भेजा।